Auto fill out serial number in Excel by Shortcut Key
DINESH K VISHVA
जनवरी 04, 2022
Put /Auto Fill-Out Serial Number in Excel by Shortcut Key
[शॉर्टकट की के द्वारा एक्सेल में सीरियल नंबर भरने का आसान तरीका]
MS Excel में काम करते समय हमें बहुत बार सीरियल नंबर Insert करने की जरुरत पड़ती हैं और इसके लिए हम ज्यादातर
Mouse का Use करते है जिसमे दो-तीन सेल में नंबर इन्सर्ट करके उनको सेलेक्ट करने के बाद Mouse को
Drage करके सीरियल नंबर इन्सर्ट करते है। लेकिन कितना अच्छा हो अगर यही काम हम Shortcut key प्रेस करके कर सकें। तो यहां पर मैं
आपको यही बताने वाला हूँ कि कैसे आप सीरियल नंबर Insert करने के लिए Shortcut Key बना (Asign) सकते हैं और बड़ी आसानी से सिलेक्टेड सेल्स में जिस भी नंबर से चाहे शुरुआत करके सीरियल नंबर इन्सर्ट कर सकते है और
किसी भी नई या
पुरानी Excel Workbook में इस Shortcut Key का Use कर सकते है मतलब आपको सभी Workbook में
हर बार Shortcut Key Asign करने की जरुरत नहीं है।
इसके लिए आपको नीचे दिया गया है Video देखना होगा जिसमे उदाहरण के साथ पूरा प्रोसीजर बताया गया है।
इसके लिए आपको नीचे दिया गया है Video देखना होगा जिसमे उदाहरण के साथ पूरा प्रोसीजर बताया गया है।
Auto fill out serial number in Excel by Shortcut Key
Reviewed by DINESH K VISHVA
on
जनवरी 04, 2022
Rating: