Best Way to Compress Images Quickly




Best Way to Compress Images Quickly

[Images को Compress /Size Reduce करने का सबसे आसान तरीका]


हमें बहुत बार Images / Pictures  को Compress / Size Reduce करने की जरूरत होती है खासतौर से उन Images की जिन्हें हम मोबाइल से कैप्चर करते हैं या फिर डाउनलोड की गई Heavy Size Images और इन Images को Compress करने के लिए विभिन्न सॉफ्टवेयर/ एप्लीकेशन की आवश्यकता होती है जिनका Use करना थोड़ा सा Complecated होता है और साथ ही टाइम भी बहुत ज्यादा लगता है और इसके बावजूद भी Images के साइज में ज्यादा अंतर नहीं आता या फिर हमारे पास सम्बंधित सॉफ्टवेयर उपलब्ध नहीं होते।  

तो मैं आपको यहां पर बताने वाला हूं कि आप कैसे बगैर किसी सॉफ्टवेयर के बहुत आसानी से बहुत कम समय में एक साथ कई Images को Compress कर सकते है और इस Method से अच्छी क्वालिटी के साथ Images का Size बहुत ज्यादा कम कर सकते हैं। 

इसके लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना है

सबसे पहले आप जितनी भी Images को Compress करना चाहते हैं उनको सिलेक्ट करना है इसके बाद Mouse से राइट क्लिक करना है और फिर Mail To ऑप्शन में Send Receipents ऑप्शन पर क्लिक करना है यहां पर आपको विभिन्न प्रकार के ऑप्शन मिलेंगे जिसमें आप जरूरत के हिसाब से Images के साइज को सिलेक्ट कर सकते हैं और OK पर क्लिक करना है इसके बाद आपको Temp Folder पर जाना है। Temp Folder पर जाने के लिए आप Window Search Box में आगे पीछे Percentage के Sign के साथ Temp (%Temp%) लिखकर एंटर करके जा सकते है। Temp folder ओपन होने के बाद आपको compress की गई सभी Images  यहाँ पर मिल जायेगीं

और अच्छे से समझने के लिए आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते है: 




Best Way to Compress Images Quickly Best Way to Compress Images Quickly Reviewed by DINESH K VISHVA on नवंबर 09, 2020 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.