Convert Numbers into words in Excel

Convert Numbers into words in Excel

Convert Numbers into Words in Excel

MS Excel में संख्याओं को शब्दों में परिवर्तित करें

यहां पर मैं आपको बताने वाला हूं कि MS Excel में कैसे फार्मूला के द्वारा आप अंको (Numbers) को रूपए शब्दों में (Rs. In Words) प्राप्त (Return) कर सकते हैं। विभिन्न प्रकार के फाइनेंसियल डॉक्यूमेंट बनाते समय हमें इसकी जरुरत होती है जिसमे हमें आंकिये राशि (Amount In Numbers) को शाब्दिक राशि (Amount In Words) में प्राप्त करना होता है।

इसके लिए आपको MS Excel में VBA Project Window में Module Insert करके VBA Code को पेस्ट करना होता है लेकिन समस्या यहाँ पर ख़त्म नहीं क्योंकि आप जिस वर्क बुक में इस VBA Code को पेस्ट करते हैं उस वर्क वर्क में Asign किए गए फार्मूला के द्वारा आप Numbers को Words में Convert कर पाते हैं, लेकिन जैसे ही आप कोई दूसरी Excel Workbook ओपन करते हैं या नई Workbook बनाते हैं तो आपको Numbers to Words Convertion के लिए फिर से वही Procedure दोहराना पड़ता है मतलब आपको फिर से सम्बंधित Workbook में VBA Code पेस्ट करना पड़ता है।

तो यहां पर मैं यही बताना वाला हूँ की आपको प्रत्येक Workbook में Same Procedure को दोहराने की जरुरत नहीं है आपको सिर्फ एक बार VBA Code पेस्ट करके Numbers to Words Convertion के लिए Formula बनाना है और फिर आप New या Existing किसी भी Workbook में उसका उपयोग कर सकते है। 

तो यह सब हम कैसे करेंगे इस प्रक्रिया को मैंने Video के माध्यम से समझाया है जिसे आप नीचे दिये गए Video को प्ले करके समझ सकते है:







Convert Numbers into words in Excel Convert Numbers into words in Excel Reviewed by DINESH K VISHVA on नवंबर 09, 2020 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.