IMS Policy in Hindi

IMS Policy in Hindi [ Sample File ]


एकीकृत प्रबंधन प्रणाली (आई.एम.एस.) नीति

हम<<Company Name>>.” में <<Produces name>> का उत्पादन करते हैं। हम सतत प्रयासरत हैं कि हमारे कर्मचारियों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं स्वस्थ कार्यस्थल प्रदान कर सकें, और हम यह भी
प्रयास करते है कि हमारे सभी सम्बंधित सहयोगियों और ग्राहकों को उचित महत्व दिया जाये एवं विभिन्न गतिविधियों का संचालन व्यवस्थित तरीके से हो। हम रणनीतिक योजना, सतत सुधार और सतत विकास के माध्यम से उत्कृष्टता के साथ प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।उपरोक्त उद्देश्यों के लिए हम :
1.       Quality Management System (QMS- गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली), EMS (पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली), OHSAS (व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा आकलन सीरीज) मानकों  के अंतर्गत काम करेंगे तथा आवश्यक नियमों का पालन करेंगे।
2.       IMS (एकीकृत प्रबंधन प्रणाली) के क्रियान्वयन को प्रभावी ढंग से व्यवस्थित करेंगे और इसमें लगातार सुधार करते हुए दुसरो को भी प्रेरित एवं प्रोत्साहित करेंगे।
3.       कार्यस्थल को व्यवस्थित एवं सुरक्षित बनायें रखेंगे और हर समय  सभी कर्मचारियों, ग्राहकों और सेवा प्रदाताओं की सुरक्षा (Safety) का ध्यान रखेंगे तथा इसमें लगातार सुधार करेंगे
4.       प्राकृतिक सम्पदा, ऊर्जा का उचित उपयोग करेंगे एवं प्रदुषण की रोकथाम के लिए व्यावहारिक तकनीक अपनाते हुए पर्यावरण की रक्षा करेंगे।
5.       अच्छे उपकरणों एवं उचित सेवाओं को पहचान कर उच्चतम संभावित गुणवत्ता वाले उत्पादों का वितरण सुनिश्चित करते हुए ग्राहक की संतुष्टि प्राप्त करेंगे।
6.       व्यावसायिक प्रगति की स्थिरता और गुणवत्ता बनाये  रखने के लिए सतत प्रयासरत रहेंगे  एवं इसके निरंतर सुधार के लिए समय समय पर जाँच, माप एवं दस्तावेज़ीकरण आदि प्रकिर्याओं को अपनाते रहेंगे। 
7.       हमारी टीम के जिम्मेदारी एवं जबाबदेही सुनिश्चित करेंगे, उन्हें औधोगिक एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण देते हुए अपने  जीवन में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेंगे।
8.       चोट एवं बीमारियों की रोकथाम, व्यावसायिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा  में सुधार, स्थायी मूल्यों, सिद्दांतो एवं अच्छे आचरण को बढ़ावा देते हुए OHSAS (Occupational Health and Safety Assessment Series) के कार्यान्वयन में सतत सुधार करेंगे।
9.       पर्याप्त एवं उपयुक्त संसाधन उपलब्ध करायेंगे जिनको उपयोग में लाकर पर्यावरण सुरक्षा, उद्पाद गुणवत्ता को सुनिश्चित किया जा सके एवं इसमें सतत सुधार होता रहे।
10.   प्राप्त करने योग्य उद्देश्यों  एवं लक्ष्यों  को निर्धारित करके, QMS (Quality Management System), EMS (Environment Management System), OHSAS (Occupational Health and Safety Assessment Series) के क्रियान्वयन की समय समय पर समीक्षा करेंगे और इनके व्यवस्थित क्रियान्वयन को सुनिश्चित करेंगे।

Download Publisher File
Download Doc File


IMS Policy in Hindi IMS Policy in Hindi Reviewed by DINESH K VISHVA on मार्च 31, 2020 Rating: 5
Blogger द्वारा संचालित.